#krishnaquotes #krishnathoughts #जयश्रीराम #jaishriram #godram #hanuman #hanumanji #jaiveerhanuman #jaimatadi #navratri #mata #durga #durgamata #brij #sita #sitaram
#hindu #hindugod
#shiv
#shivay #radhe #radhekrishna #radha #Krishna #janamashtmi #vrindavan #govardhan #hinduism
#festivalofindia #india #ganesh #ganpati #ganeshchaturti #art #hindi #ramayan #gita #mahabharat
This is a religious blog for the upliftment of human being. The main objective is to attain inner peace in this stressful and depressed world. One must spend some valuable time with God to gain a happier and wonderful life.
Thursday, 21 September 2017
856. God The Supreme Power ब्रह्मचारिणी (माँ दुर्गा का शांति पूर्ण रूप है ) द्वितीय नवदुर्गा माँ ब्रह्माचारिणी की है। " ब्रह्मा " शब्द उनके लिए लिया जाता है जो कठोर भक्ति करते है और अपने दिमाग और दिल को संतुलन में रख कर भगवान को खुश करते है । यहाँ ब्रह्मा का अर्थ है "तप" । माँ ब्रह्मचारिणी की मूर्ति बहुत ही सुन्दर है । उनके दाहिने हाथ में गुलाब और बाएं हाथ में पवित्र पानी के बर्तन ( कमंडल ) है । वह पूर्ण उत्साह से भरी हुई है । उन्होंने तपस्या क्यों की उसपर एक कहानी है | पार्वती हिमवान की बेटी थी। एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ खेल में व्यस्त थी नारद मुनि उनके पास आये और भविष्यवाणी की "तुम्हरी शादी भोलेनाथ से होगी और उन्होंने उसे सती की कहानी भी सुनाई । नारद मुनि ने उनसे यह भी कहा उन्हें भोलेनाथ के लिए कठोर तपस्या भी करनी पढ़ेगी। इसीलिए माँ पार्वती ने अपनी माँ मेनका से कहा की वह शम्भू (भोलेनाथ ) से ही शादी करेगी नहीं तोह वह अविवाहित रहेगी। यह बोलकर वह जंगल में तपस्या निरीक्षण करने के लिए चली गयी। इसीलिए उन्हें तपचारिणी ब्रह्मचारिणी कहा जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment