Saturday, 21 October 2017

902. god the supreme power हिन्दू धर्मानुसार भगवान सूर्य देव एक मात्र ऐसे देव हैं जो साक्षात दिखाई पड़ते हैं। इनकी विधि-विधान द्वारा पूजा करने से सफलता, मानसिक शांति और शक्ति का संचार होता है। सूर्यदेव जी की पूजा में गायत्री मंत्र के अतिरिक्त निम्न मंत्रों का प्रयोग किया जाता है। भगवान सूर्यदेव के मंत्र (Lord Surya Mantra in Hindi): पुत्र की प्राप्ति के लिए सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए: ऊँ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे। धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।। Om bhaskaraya putram dehi mahatejase. Dhimahi tannah surya prachodayat. *************************************************************** हृदय रोग, नेत्र व पीलिया रोग एवं कुष्ठ रोग तथा समस्त असाध्य रोगों को नष्ट करने के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए: ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। Om hiram hrim sah suryaya namah.. *************************************************************** व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए: ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। Om ghrinh surya adivyoma. *************************************************************** अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए: ऊँ हृां हृीं सः Om hiram hrim sah *************************************************************** सभी अनिष्ट ग्रहों की दशा के निवारण हेतु सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए: ऊँ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः Om Hrim Shrim aam grahadhirajaya adityaya namah

No comments:

Post a Comment