Thursday 28 September 2017

876. God The Supreme Power माँ दुर्गा का नौवां रूप : सिद्धियों की दाता "माँ सिद्धिदात्री" देवी दुर्गा का नौवां स्वरुप हैं। नवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा और कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि का अंत होता है। मां का स्वरूप: माँ सिद्धिदात्री भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्रदान करती हैं। मान्यता अनुसार भगवान शिव ने इन्हीं की उपासना कर सिद्धियों को प्राप्त किया था। माँ सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं, जिनमें गदा, कमल पुष्प, शंख और चक्र लिये माँ कमल के फूल पर आसीन हैं। माँ सिद्धिदात्री का वाहन सिंह है। माँ सिद्धिदात्री का मंत्र (Mata Siddhidatri Mantra): इनका उपासना मंत्र है- सिद्धगन्धर्वयक्षाघैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥#krishnaquotes #krishnathoughts #जयश्रीराम #jaishriram #godram #hanuman #hanumanji #jaiveerhanuman #jaimatadi #navratri #mata #durga #durgamata #brij #hindugod #shiv #shivay #radhe #radhekrishna #radha #Krishna #vrindavan #hinduism #festivalofindia #india #ganesh #ganpati #ganeshchaturti #art #hindi #ramayan #gita #mahabharat

No comments:

Post a Comment