Thursday 21 September 2017

854. God The Supreme Power जय माता दी । नौ द‍िन चलने वाले इन शारदीय नवरात्र में हर द‍िन व‍िध‍िवत मां दुर्गा की पूजा करनी चाहि‍ए। प्रति‍द‍िन मां का साज श्रृंगार करके उनकी सच्‍चे मन से अराधना करनी चाह‍िए। मां की पूजा लाल फूल जरूर शाम‍िल करना चा‍ह‍िए। इसके अलावा सुबह-शाम आरती करनी चाह‍ि‍ए और मां को भोग लगाए हुए प्रसाद को बांट देना चाह‍िए। नौ द‍िनों तक दुर्गा सप्‍तसती, कुंजिका स्रोत, दुर्गा कवच, अर्गला स्‍त्रोत, कीलक आद‍ि का पाठ करना चाहि‍ए। माना जाता है क‍ि इनका न‍ियम‍ित पाठ करने से मां दुर्गा प्रसन्‍न होती हैं। जीवन में खुश‍ियों का आगमन होता है।

No comments:

Post a Comment