Friday 10 November 2017

908. god the supreme power जय जय श्री शनि देव जी, श्री शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। मनुष्य द्वारा किए गए पापों का दंड शनि देव ही देते हैं। शनि देव की आराधना करने से गृह क्लेश समाप्त हो जाता है तथा घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। इनकी उपासना से कार्यों में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जाती हैं। शनि देव के वैदिक मंत्र (Vedic Mantra of Shani Dev) ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये। Om Shanno devīrabhistdaapo bhavantupītaye *************************************************************** शनि देव का एकाक्षरी मंत्र (Ekashari mantra of Shani Dev) ऊँ शं शनैश्चाराय नमः। Om Sham Shaneicharaya namah *************************************************************** शनि देव का गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra of Shani Dev) ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।। Om bhagabhavaya vidmahaim mrtyurupaya dhimahi tanno Sanih prachodyat

No comments:

Post a Comment